Tamannaah-Vijay Breakup : क्या नहीं हुआ Tamannaah Bhatia और Vijay Varma का ब्रेकअप? एक चीज ने खोली पोल | KFH
पिछले कुछ समय से चर्चा चल रही है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और विजय शर्मा का ब्रेकअप हो गया है. रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दोनों का रिश्ता ज्यादा न टिक सका और कुछ कारणों से दोनों ने अपनी अपनी राहें अलग कर लीं. इस बीच दोनों अलग अलग होली पार्टी में स्पॉट हुए. ये पार्टी थी रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की. राशा की दोस्ती तमन्ना और विजय दोनों से बहुत अच्छी है. ऐसे में दोनों अलग-अलग इस पार्टी में शरीक भी हुए थे. मगर अब कुछ ऐसा हुआ है कि फैंस कयास लगा रहे हैं कि शायद ब्रेकअप नहीं हुआ है. चलिए बताते हैं ऐसी चर्चा क्यों चल पड़ी है... पिछले हफ्ते रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की 20वें बर्थडे की पार्टी थी. जहां एक बार फिर तमन्ना भाटिया को स्पॉट किया गया. इस दौरान तमन्ना भाटिया ने कुछ ऐसे कपड़े पहने कि लोगों को लग रहा है कि तमन्ना और विजय के बीच सबकुछ सही है.... क्या नहीं हुई तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का ब्रेकअप... राशा थडानी की बर्थडे पार्टी में वह ब्लैक व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आईं. लेकिन एक चीज ने सबका ध्यान खींचा और वो था लाइनिंग वाला मोनोग्रोम ब्लेजर, जिसे एक्ट्रेस ने अपने शोल्डर पर डाला हुआ था. इसे देखकर लोगों को विजय वर्मा के ब्लेजर की याद आ गई जिसे पिछले साल एक इवेंट में एक्टर ने पहना था.