5 ऐसे सीनियर जिनसे आप कभी न कभी अपने स्टूडेंट लाइफ में मिले ही होंगे!
एबीपी न्यूज़ | 17 Mar 2021 06:57 PM (IST)
हर परीक्षा से पहले छात्रों के मन में डर होता है. जूनियर चाहते हैं कि नोट्स से लेकर एग्जाम टिप्स पर सीनियर उनकी मदद कर दें. वीडियो में देखिए 5 ऐसे सीनियर जिनसे आप कभी न कभी अपने स्टूडेंट लाइफ में मिले ही होंगे.