Shiv Sena में अंदरूनी कलह, Uddhav Thackeray ने छोड़ा CM House और trend हो गईं Kangana Ranaut | Uncut
ABP News Bureau | 23 Jun 2022 09:32 PM (IST)
Maharashtra सरकार में इन दिनों जो अंदरूनी कलह है, वो जग-ज़ाहिर है. CM Uddhav Thackeray ने अपना आधिकारिक आवास भी छोड़ दिया है. लेकिन इस political crisis के बीच में अचानक से social media पर trend करने लगी हैं Kangana Ranaut. Kangana, Shiv Sena, Uddhav और Sanjay Raut - पिछले दिनों ये सब नाम एक साथ लिए जा रहे थे. Kangana Maharashtra सरकार की आलोचना करती रहती हैं और इस वजह से Shiv Sena समर्थक और Kangana समर्थक भी social media पर अक्सर एक दूसरे को troll करते नज़र आते हैं. Kangana ने इस मुद्दे पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं दी है. फिर भी क्यों उनके नाम का hashtag trend कर रहा है social media पर? इस video में बता रहे हैं Uncut के Abhishek Manchanda.