मुख्तार अंसारी ने कहा, यूपी में हो जाएगी हत्या, यूपी या पंजाब में किसकी बात मानेगा?
एबीपी न्यूज़ | 03 Mar 2021 08:06 PM (IST)
यूपी की पुलिस मुख्तार अंसारी को पिछले कई महीनों से पंजाब की रोपड़ जेल से लाकर उत्तर प्रदेश की जेल में बंद करने की कोशिश कर रही है, लेकिन मुख्तार हर बार कोई न कोई दलील देकर बचते आ रहे हैं. इस बार मुख्तार के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में दलील दी है कि मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश की जेल में खतरा है. इसलिए उन्हें यूपी की जेल में न भेजा जाए. अगर मुख्तार के पंजाब में रहने से दिक्कत है तो उनके सभी मामलों को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया जाए. हालांकि अब इसपर अंतिम फैसला सुप्रीम कोर्ट को करना है. पूरे मामले को विस्तार से बता रहे हैं निपुण सहगल.