Urmila Matondkar को लाने की तैयारी में Shiv Sena, कोटे से MLC बन सकती हैं उर्मिला | ABP Uncut
एबीपी न्यूज़ | 31 Oct 2020 09:34 PM (IST)
कंगना रनौत का जवाब देने के लिए अब शिवसेना उर्मिला मांतोडकर को उतारने की तैयारी में है. महाराष्ट्र विधानपरिषद में शिवसेना राज्यपाल कोटे से उर्मिला मांतोडकर को नॉमिनेट करवा सकती है. अब उद्धव ठाकरे और शिव सेना को ऐसी क्या मज़बूरी आ पड़ी कि उन्हें उर्मिला को विधान परिषद भेजना पड़ रहा है और इसका कितना सियासी फायदा मिल पाएगा शिवसेना को, बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ के पश्चिम भारत संपादक जीतेंद्र दीक्षित.