सुशांत केस की सीबीआई जांच: क्या मुंबई पुलिस सिर्फ चोर उचक्कों और पॉकेटमारों को पकड़ने के लिए बची? l ABP Uncut
एबीपी न्यूज़ | 10 Aug 2020 08:42 PM (IST)
मुंबई पुलिस की पहचान देश की एक तेज तर्रार पुलिस फोर्स की रही है. चाहे अंडरवर्ल्ड को खत्म करने की मुहिम हो या आतंकवादियों के साथ संघर्ष, मुंबई पुलिस का इतिहास गौरवशाली रहा है. किसी जमाने में मुंबई पुलिस की तुलना स्कॉटलैंड यार्ड से की जाती थी...लेकिन हाल के वक्त में मुंबई पुलिस की हालत एकदम विपरीत हो गई है. मुंबई से उसका ग्लैमर, उसका रूतबा, उसकी ताकत छिन सी गई है.अब मुंबई पुलिस के हाथ आये ज्यादातर हाई प्रोफाइल मामले सीबीआई को सौंप दिये जाते हैं.बीते 10 सालों की बात करें तो मुंबई पुलिस के पास कई ऐसे मामले आए थे जो राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित हुए. पुलिस ने उनपर अपनी तहकीकात भी शुरू की. आरोपियों को भी पकड़ा लेकिन कुछ वक्त बाद ही केस सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया और मुंबई पुलिस हाथ मलते रह गई. देखिए ये खास रिपोर्ट