गुजराती वोटर्स को लुभाने के लिए जलेबी-फाफड़ा खिला रही शिव सेना?
एबीपी न्यूज़ | 12 Jan 2021 05:15 PM (IST)
बीएमसी चुनाव में एक बार फिर से बादशाहत जारी रखने के लिए शिवसेना ने गुजराती वोटरों को लुभाने की एक नई कोशिश की है. मराठी मानुष के नाम पर बनी शिवसेना का गुजरात और गुजराती लोगों से हमेशा से छत्तीस का आंकड़ा रहा है. मुंबई में गुजराती बड़ी तादात में हैं और बीजेपी के वोटर माने जाते हैं. ऐसे में बीजेपी से अलग हुई शिवसेना अब गुजरातियों को लुभाने के लिए 'मुंबई मा जलेबी ने फाफड़ा उद्धव ठाकरे आपडा' का नारा दे रही है. क्या ये नारा काम करेगा, कैसे दुश्मन पर आधारित राजनीति करने वाली शिवसेना अब वोट बैंक के लिए गुजरातियों को लुभाने की कोशिश कर रही है और आखिर अपने मकसद में किस हद तक कामयाब हो पाएगी शिवसेना, बता रहे हैं पश्चिम भारत संपादक जीतेंद्र दीक्षित.