Mumbai के गणेश उत्सव में नहीं दिखेंगी बड़ी मूर्तियां, मूर्ती विसर्जन में भी नहीं होगी पहले वाली धूम। ABP Uncut
एबीपी न्यूज़ | 30 Jun 2020 07:20 PM (IST)
कोरोना वायरस का असर महाराष्ट्र के गणेशोत्सव पर भी पड़ा है. मुंबई में गणेश उत्सव आयोजित करने वाले तमाम मंडलों ने इस बार तय किया है कि गणेश प्रतिमा की अधिकतम ऊंचाई तीन फिट ही रहेगी. कारखानों में जो मूर्तियां बन रही हैं, उनकी ऊंचाई भी तीन फिट या उससे कम ही है. साथ ही इस बार मूर्तियां प्लास्टर ऑफ पेरिस की बजाय मिट्टी की बन रही हैं, ताकि उन्हें आसानी से विसर्जित किया जा सके और वो मूर्तियां पानी में घुल सकें. इन सबकी वजह से इस साल मुंबई में गणेश उत्सव पर वो धूम देखने को नहीं मिलेगी, जिसके लिए मुंबई जानी जाती रही है. अभी कैसी हैं मुंबई में गणेश उत्सव की तैयारियां और कारखानों में कैसे तैयार हो रही हैं गणेश प्रतिमाएं, बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ संवाददाता जीतेंद्र दीक्षित