ठाकरे सरकार में अंदरूनी लड़ाई, जानिए क्यों बार बार वापस लेने पड़ रहे हैं फैसले ? | ABP Uncut
ABP News Bureau | 06 Jul 2020 07:06 PM (IST)
महाराष्ट्र की तीन पार्टियों की गठबंधन सरकार में सबकुछ ठीक ठाक नही चल रहा है. सरकार के घटक दलों में तकरार हो रही है इसके संकेत बार बार मिल रहे हैं। इसी तकरार की वजह से सरकार को बार बार अपने फैसले वापस लेने पड़ रहे हैं. विवाद का सबसे ताज़ा विषय है मुम्बई पुलिस के डीसीपी रैंक के अधिकारियों का ट्रांसफर. हाल ही में मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने शहर के 10 डीसीपी का तबादला कर दिया.हालांकि गृह मंत्रालय एनसीपी के पास है लेकिन शिव सेना का कहना था की मुंबई में आला पुलिस अधिकारियों के तबादलों की जानकारी उसे होनी चाहिए. उद्धव ठाकरे ने अपनी नाराजगी जताई और पुलिस कमिश्नर को अपने घर तालाब किया। इस दौरा गृह मंत्री अनिल देशमुख ने आदेश किया कि सारे तबादले रद्द किये जाते हैं. ऐसे में जानिए क्या है मामला बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ संवाददाता जीतेंद्र दीक्षित |