Mumbai की Lab से देखिए, कैसे होता है Coronavirus का Antibody Test, क्या होता है Testing Process?
ABP News Bureau | 14 Jul 2020 11:23 PM (IST)
कोरोनावायरस की सबसे खास बात ये है कि इसका असर हर आदमी पर अलग-अलग होता है. कुछ लोगों में इसके लक्षण दिखते हैं तो कुछ लोगों में लक्षण ही नहीं दिखते हैं. कुछ लोगों में लक्षण दिखते भी हैं तो वो एक दूसरे से अलग होते हैं, वहीं कुछ लोगों को पता भी नहीं चलता कि उन्हें कोरोना का संक्रमण हुआ है या नहीं. ऐसे में कोरोना एंटीबॉडी टेस्ट के जरिए पता लगाया जाता है कि कोई ऐसा तो नहीं है जिसे कोरोना का संक्रमण हुआ है और वो खुद से भी ठीक हो गया है. ये पूरा प्रॉसेस क्या होता है और कैसे होता है, इसे जानने के लिए एबीपी न्यूज़ संवाददाता जीतेंद्र दीक्षित पहुंचे मुंबई की एक लैब में. अपनी सैंपलिंग से लेकर रिजल्ट तक के पूरे प्रॉसेस को रिकॉर्ड किया और फिर उसे आपके सामने लेकर आए. देखिए ये खास रिपोर्ट.