Devendra Fadnavis ने यूं जमाया Maharashtra BJP पर सिक्का, किनारे हुए Pankaja Munde और Eknath Khadse
ABP News Bureau | 09 Jul 2020 03:51 PM (IST)
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस पार्टी में पहले से भी ज्यादा ताकतवर हो गए हैं. महाराष्ट्र बीजेपी की कार्यकारिणी में हाल ही में जो फेरबदल हुए हैं, उसकी वजह से फडणवीस ने अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों को एक तरह से किनारे लगा दिया है. चाहे वो पंकजा मुंडे हों, एकनाथ खड़से हों या फिर विनोद तावड़े, सबके पर कतर दिए हैं. फडणवीस सरकार में मंत्री रहे प्रकाश मेहता को पहले विधानसभा का टिकट नहीं मिला, फिर विधानपरिषद में भी नहीं भेजा गया और अब कार्यकारिणी से भी बाहर कर दिया गया है. इस तरह से एक-एक करके फडणवीस ने अपने विरोधियों को किनारे लगा दिया है. फडणवीस ने आखिर ऐसा क्यों किया और अब इन नेताओं का क्या होगा सियासी भविष्य, बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ संवाददाता जीतेंद्र दीक्षित.