Coronavirus की वजह से महाराष्ट्र के दही-हांडी और गणेश उत्सव पर कितना पड़ेगा असर? ABP Uncut
एबीपी न्यूज़ | 26 Jun 2020 07:25 PM (IST)
इस साल कोरोना की वजह से त्योहारों का रंग भी फीका-फीका ही रहा है. अब आने वाले दिनों में महाराष्ट्र के दो सबसे बड़े त्योहार आ रहे हैं. पहला है दही-हांडी और दूसरा है गणेश उत्सव. इन दोनों त्योहारों को मनाने के लिए कितने तैयार हैं महाराष्ट्र के लोग और कोरोना की वजह से उनकी तैयारियों पर क्या पड़ा है असर, बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ संवाददाता जीतेंद्र दीक्षित.