Coronavirus: दहशत के बीच क्यों Mumbai में Curfew हो रहा है बेअसर | ABP Uncut
ABP News Bureau | 24 Mar 2020 04:10 PM (IST)
देशभर में जानलेवा कोरोना वायरस के पांच सौ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. अबतक दस लोगों की मौत हो चुकी है. जनता को इस जानलेवा वायरस से बचाने और उन्हें जागरुक करने करे लिए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी हर दिन नए नए फैसले ले रही हैं. आज रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे. देश में 32 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में पूर्ण बंदी लागू है. पढ़ें आज कोरोना वायरस को लेकर देशभर में क्या-क्या हुआ है. देश में में कोरोना वायरस संक्रमण के अबतक करीब 513 मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन आंकड़ों में 40 से ज्यादा विदेशी नागरिक शामिल हैं और अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में सोमवार को एक-एक मौत हुई जबकि पूर्व में हुई सात मौत महाराष्ट्र (दो), बिहार, कर्नाटक, दिल्ली, गुजरात और पंजाब में एक एक मौत हुई थी. पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के मामले अचानक बढ़ने के सरकार ने लगभग पूरे देश में लॉकडाउन (बंद) लागू कर दिया है जिसके तहत लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध हैं और सड़क, रेल एवं हवाई यातायात पर 31 मार्च तक रोक लगा दी गई है.