अंबानी केस: मुंबई पुलिस के जांच के तरीके जानते थे Gelatin से लदी कार खड़ी करने वाले
एबीपी न्यूज़ | 27 Feb 2021 09:27 PM (IST)
वे कौन लोग थे जिन्होंने दक्षिण मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के करीब जिलेटिन छड़ों से लदी गाड़ी पार्क की थी, पुलिस अब तक इस सवाल का जवाब हासिल नहीं कर सकी है. हालांकि, पुलिस को कई सारे सुराग जरूर मिले हैं जिनसे उसकी जांच आगे बढ़ रही है. इन सुरागों से भले ही आरोपी का पता ना चल रहा हो लेकिन इतना जरूर पता चला है कि आरोपी बहुत शातिर है और उसे पुलिस की जांच के तौर तरीके मालूम है, देखिए जीतेंद्र दीक्षित की ये खास रिपोर्ट.