मुंबई: 1008 बेड वाला भारत का सबसे बड़ा COVID-19 हॉस्पिटल महज 15 दिनों में तैयार
ABP News Bureau | 13 May 2020 01:00 AM (IST)
लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों के कारण मुम्बई कोरोना कैपिटल बनती जा रही है, और इसके चलते सरकार लगातार हर जरूरी क़दम उठा रही है। इसी के मद्देनजर सरकार बांद्रा कुर्ला कॉमप्लेक्स में एक 1008 बेड के सेमी क्रिटिकल अस्पताल का निर्माण करा रही है, जहाँ पर सिर्फ कोरोना के मरीजों को रखा जाएगा। ये अस्पताल सभी आधुनिक तकनीकों से लैस होगा जो कोरोना के इलाज के लिए जरूरी हैं। इस अस्पताल को बनाने का काम 2 मई को शुरू किया गया और यह 16 मई तक बनकर तैयार हो जाएगा। इसी अस्पताल के बारे में MMRDA कमिश्नर आर ए राजीव से बात की हमारे संवाददाता जीतेन्द्र दीक्षित ने.