भारत की खतरनाक जेल क्यों है आर्थर रोड जेल, आर्यन खान के अलावा और कौन है हाई प्रोफाइल कैदी? | Uncut
ABP News Bureau | 15 Oct 2021 07:50 PM (IST)
मुंबई की जिस आर्थर रोड जेल में आर्यन खान को रखा गया है वो देश की सबसे खतरनाक जेलों में से एक है. अंग्रेजों के जमाने में बनी इस जेल की चारदीवारी के भीतर वो दुनिया है जिसे मुंबई का कालापानी कहा जाता है. इस जेल में कई फिल्मस्टार, अंडरवर्ल्ड डॉन, बड़े-बड़े राजनेता, आईपीएस अधिकारी, उद्योगपति और आतंकवादी रह चुके हैं. संजय दत्तसे लेकर याकूब मेमन, अजमल कसाब से लेकर अबू सलेम और दाऊद के भाई इब्राहिम कासकर से लेकर दाऊद का दुश्मन अरुण गवली तक इस जेल में बंद रह चुका है. इस जेल के इतिहास और इससे जुड़े खतरनाक अपराधियों की कहानियां सुना रहे हैं जीतेंद्र दीक्षित.