1989 में जब Salman Rushdie की The Satanic Verses को लेकर हुआ था बवाल, तब क्या कुछ हुआ था?
ABP Live | 13 Aug 2022 05:51 PM (IST)
मुंबई शहर का चरित्र ऐसा है कि पूरे देश और दुनिया में कोई घटना होती है तो उसकी प्रतिक्रिया यहां देखने को ज़रूर मिलती है. साल 1989 में भी कुछ ऐसा ही हुआ था. Salman Rushdie की किताब The Satanic Verses को लेकर मुंबई में बवाल हो गया था. इस दौरान लोग हताहत भी हुए थे. क्या हुआ था उस घटना के दौरान बता रहे हैं जीतेंद्र दीक्षित.