बगावत के बाद Dussehra पर पहली बार शक्ति प्रदर्शन करेंगे Uddhav Thackeray- Eknath Shinde गुट
ABP Live | 03 Oct 2022 08:09 PM (IST)
Maharashtra News: शिव सेना (Shiv Sena) में हुई बगावत के बाद दशहरे के मौके पर पहली बार पार्टी के दोनों गुटों का शक्ति प्रदर्शन होगा. शिवसेना की पारंपरिक दशहरा रैली को जहां शिवाजी पार्क में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) संबोधित करेंगे तो वहीं बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लैक्स में सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) रहे हैं. दोनों ही गुटों की कोशिश है कि वो अपने आपको प्रतिद्वंद्वी गुट से इक्कीस साबित करें.