Gujarat Election 2022 : India के 2nd Richest Mukesh Ambani के पिता Dhirubhai का गांव देख चौंक जाएंगे
ABP Live | 01 Dec 2022 08:17 PM (IST)
दुनिया के चुनिंदा अमीर आदमियों में शुमार मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी की जन्मभूमि है गुजरात के जूनागढ़ का गांव कुकसवाड़ा. भारत के दूसरे सबसे अमीर आदमी के इस पैतृक गांव में आम लोगों के पास जीवन जीने की मूलभूत सुविधाएं तक नहीं हैं. एक तरफ इस गांव से निकले धीरूभाई और फिर उनके बेटे ने दुनिया भर में नाम कमाया, वहीं इस गांव के लोगों के पास अब भी सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. देखिए धीरूभाई अंबानी के गांव से ये ग्राउंड रिपोर्ट.