Eknath Shinde-BJP के करीब आ रहे NCP Leader Ajit Pawar, Bungalow-Plane देकर मेहरबान हुई शिंदे सरकार|
ABP Live | 03 Jan 2023 08:00 PM (IST)
क्या महाराष्ट्र में नेता प्रतिपक्ष और एनसीपी नेता अजीत पवार फिर से कोई बड़ा झटका देने वाले हैं. ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं, क्योंकि फिलहाल अजीत पवार और एकनाथ शिंदे सरकार के बीच जो दोस्ती और भाईचारा दिख रहा है, उसके सियासी मतलब निकाले जा रहे हैं. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे विपक्ष के नेता अजीत पवार को सरकारी विमान देते हैं. जो बंगला सरकार में नंबर दो को मिलता है, वो बंगला विपक्ष के नेता के पास रहता है. जिस विपक्ष को विधानसभा में सरकार को खुलकर घेरना चाहिए, वो विपक्ष थोड़ी चुप्पी दिखाता नजर आता है. तो आखिर क्या है ये पूरा मसला और क्यों अजीत पवार-एकनाथ शिंदे जो कर रहे हैं, उसके बड़े सियासी मतलब निकाले जा रहे हैं, बता रहे हैं जीतेंद्र दीक्षित.