By-Election: में जलेगी Uddhav की मशाल या काम करेगा Shinde का तलवार-ढाल, Shiv Sena का क्या होगा?
असली शिवसेना किसकी होगी और शिवसेना का असली चुनावी निशान धनुष-बाण किसे मिलेगा, अब ये तय करना सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग का काम है. लेकिन उससे पहले अंधेरी पूर्व विधानसभा में उपचुनाव होना है. और इसके लिए उद्धव ठाकरे की शिवसेना को मशाल चुनाव चिह्न मिला है, जबकि शिंदे गुट को तलवार और ढाल का चुनाव निशान मिला है. दोनों की पार्टियों का नाम भी बदल गया है. अब उद्धव गुट की शिवसेना को शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) का नाम मिला है, तो शिंदे गुट को बालासाहेब की शिवसेना नाम मिला है. अगर वक्त पर फैसला हो जाता है तो फिर इस उपचुनाव के बाद हो सकता है कि असली पार्टी और असली चुनाव चिह्न सही आदमी तक पहुंच जाए, लेकिन ऐसा नहीं होता है तो फिर आने वाले दिनों में बीएमसी के भी चुनाव हैं. और वहां पर पार्टी के साथ ही चुनाव निशान का भी बड़ा रोल होने वाला है. पूरी कहानी बता रहे हैं जीतेंद्र दीक्षित.