Covid से भी 100 गुना खतरनाक H5N1 Bird Flu फैल रहा तेज़ी से, जानिए क्या है Doctor की सलाह | Uncut
ABPLIVE | 06 Apr 2024 07:47 PM (IST)
Covid 19 के भयानक दौर से अभी हम बाहर निकले ही थे, की इसी बीच अब आ गया H5N1 Bird Flu का डर और बताया जा रहा है की ये बीमारी कोरोना से भी 100 गुना ज़्यादा खतरनाक है। तो क्या है ये H5N1 Bird Flu? ये कितना घातक है और इससे बचाव के लिए डॉक्टर की क्या सलाह है। आइए जानते है Uncut की इस video में Dr. Harsh Bardhan और Navmi के साथ ।