Bulldozer Action: बेज़ुबानों की थीं जो सहारा उनका घर सिस्टम ने उजाड़ा!
ABP Live | 07 Jan 2023 08:08 PM (IST)
MCD अवैध झुग्गियों और दुकानों को लगातार हटा रही है. जिसमें एक 80 साल महिला भी शिकार हो गई. उसके साथ करीब 200 कुत्ते भी ठंड में ठिठुरने को मजबूर हो गए हैं, जिन्हें उसने पाल रखा है.
दिल्ली में कड़ाके की ठंड जारी है. मौसम विज्ञान केंद्र नई दिल्ली के मुताबिक राज्य में अगले चार-पांच दिनों तक शीतलहर चलेगी और घना कोहरा छाए रहने के आसार है. ऐसे में दिल्ली में रहने वाली प्रतिमा देवी को इस कंपा देने वाली ठंड खुले आसमान के नीचे गुज़जरनी पड़ रही है. प्रतिमा देवी लगभग 200 आवारा कुत्तों की देखभाल करती हैं.
देखिये प्रतिमा देवी की कहानी जिसे किया है Sahiba Khan और Kaif Khan ने, edit किया है Sunil Kumar ने