Balasore Train हादसे के बाद हटाए गए डब्बे, बिछ रहा New Railway Track, 48 Hours में होगा restoration
ABP Live | 04 Jun 2023 03:15 PM (IST)
बालासोर ट्रेन हादसे के बाद छतिग्रस्त डब्बों को अब पटरियों पर से हटा दिया गया है. नया रेलवे ट्रैक बिछाने का काम भी बेहद तेज गति से हो रहा है. बिजली के खंभे भी लगाए जा रहे हैं. रेलवे का दावा है कि अगले 48 घंटे के अंदर इस रेल लाइन पर फिर से ट्रेन दौड़नी शुरू हो जाएगी. देखिए बालासोर में हादसे वाली जगह से ग्राउंड रिपोर्ट.