Balasore Railway: कैसे मिलता है Trains को Signal, ट्रैक कैसे बदलती है ट्रेन, क्या है Station System?
ABP Live | 04 Jun 2023 02:10 PM (IST)
आखिर किसी ट्रेन का सिग्नल सिस्टम कैसे काम करता है. आखिर कैसे स्टेशन मास्टर किसी ट्रेन को आगे जाने के लिए ग्रीन सिग्नल देता है. और कैसे उसे पता चलता है कि ट्रैक पर कोई ट्रेन है तो वो पिछली ट्रेन को रेड सिग्ननल देता है. आखिर किसी भी स्टेशन का सिग्नल सिस्टम कितना आधुनिक होता है और कैसे इस सिस्टम पर ही तमाम ट्रेन की जिम्मेदारी होती है, देखिए बालासोर रेलवे स्टेशन के सिग्नल रूम से रौनक कुकड़े की ये खास रिपोर्ट.