Balasore Live: किसी ने पिता खोया तो किसी ने मां, Hospital में अपनों की तलाश में भटक रहे सैकड़ों लोग
ABP Live | 04 Jun 2023 08:05 PM (IST)
बालासोर ट्रेन हादसे में एक हजार से भी ज्यादा लोग घायल हैं. 288 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. घायलों और जान गंवाने वालों के घरवाले अपनों की तलाश में अलग-अलग अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं. कुछ लोग अपनों को खोजने में सफल रहे हैं तो कुछ अब भी हैं, जिन्हें अपने लोगों का कोई पता नहीं चल पा रहा है. देखिए बालासोर के अस्पताल से मनोज्ञा लोइवाल की ये ग्राउंड रिपोर्ट.