Pakistan से आने वाली Drones की अब खैर नहीं, Anti Drone System की मदद से कैसे रुकेगा Drone Attack?
ABP Live | 30 Sep 2022 07:47 PM (IST)
India Anti Drone System: सीमापार से देश में ड्रोन के बढ़ते खतरों को देखते हुए एंटी ड्रोन सिस्टम भी तैयार हो रहे हैं. खास तौर से बॉर्डर पर ड्रोन के जरिए होने वाली ड्रग्स, हथियारों की स्मगलिंग और सैन्य संस्थानों पर ड्रोन अटैक को रोकना है. इसके अलावा वीवीआईपी (VVIP) सुरक्षा के लिए भी ड्रोन अटैक बड़ा खतरा है.ऐसे ही काउंटर ड्रोन सिस्टम की एक प्रदर्शनी दिल्ली में गृह मंत्रालय के अधीन बीपीआरडी (BPRD) के मुख्यालय में लगाई गई है. कभी अपनी बेहद ही सुरक्षित अलमारियों के लिए दुनियाभर में मशहूर गोदरेज कंपनी देश की आंतरिक सुरक्षा में भी उतर चुकी है. कंपनी ने एक खास एंटी-यूएवी ड्रोन सिस्टम तैयार किया है. देखिए नीरज राजपूत की ये खास रिपोर्ट.