Indian Air Force को मिल गया Light Combat Helicopter 'Prachand', Pakistan-China की बढ़ेगी टेंशन?
ABP Live | 03 Oct 2022 09:01 PM (IST)
भारत को दुनिया का बड़ा एयर पावर बनाने वाला लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर प्रचंड भारतीय वायुसेना में शामिल हो गया है. स्वदेशी अटैक हेलीकॉप्टर का ये पहला बैच है, जिसे जोधपुर में तैनात किया जाएगा. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड से भारतीय वायुसेना ने 3387 करोड़ में ऐसे 15 हेलिकॉप्टर खरीदे हैं, जिनमें 10 हेलीकॉप्टर वायुसेना के लिए हैं और 5 थलसेना के लिए. आखिर क्या है इस हेलीकॉप्टर की खूबी और क्यों अब ये हेलीकॉप्टर पाकिस्तान के साथ ही चीन को भी टेंशन देंगे, बता रहे हैं नीरज राजपूत.