Army: Women Military Police ने पूरे किए 1 साल, जानिए पुरूष-प्रधान सेना में महिला-सैनिकों का अनुभव।
ABP Live | 31 Aug 2022 07:40 PM (IST)
पुरूष-प्रधान भारतीय सेना में देश के पहले महिला दस्ते ने एक साल तक अपनी सेवाएं देने के बाद इतिहास रच दिया है. ये महिला-सैनिक पिछले एक साल से कश्मीर से लेकर बरेली और असम से लेकर जोधपुर तक में तैनात है. इस महिला दस्ते की कुछ चुनिंदा सैनिकों से एबीपी न्यूज ने खास बातचीत की है और उनसे पिछले एक साल का अनुभव जाना.महिला-सैनिकों का ये पहला दस्ता सेना की कोर ऑफ मिलिट्री पुलिस (सीएमपी) का हिस्सा है. वैसे तो सैनिकों को कड़े अनुशासन में ही अपनी सेवाएं देने के लिए जाना जाता है. लेकिन सेना की छावनी और कैंट एरिया में सैनिकों को अनुशासित करने की जिम्मेदारी मिलिट्री पुलिस की ही होती है.