India Vs China तनाव के बीच LAC के करीब India-US Army के Joint Exercise ने कैसे बढ़ाई चीन की Tension?
ABP Live | 30 Nov 2022 11:40 PM (IST)
India-US Yudh Abhyas: उत्तराखंड के औली में चल रही भारत और अमेरिका की ज्वाइंट मिलिट्री एक्सरसाइज, युद्धाभ्यास में बुधवार को दोनों देशों की सेनाओं ने माउंटेन वॉरफेयर की ड्रिल की. दरअसल, चीन से सटी एलएसी पर ऐसी कई पर्वत श्रृंखला हैं जहां सड़क मार्ग नहीं है. हाई ऑल्टिट्यूड यानी 9 हजार फीट से ऊपर होने के चलते वहां पैदल ही जाया जा सकता है. इसलिए भारत और अमेरिका के सैनिकों ने रॉकक्राफ्ट का खास तौर से अभ्यास किया. देखिए नीरज राजपूत की ये खास रिपोर्ट.