क्या है Russia Ukraine War का भविष्य? रूस-यूक्रेन वॉर पर भारत का स्टैंड सही या गलत?| Dibang |
ABP News Bureau | 27 Feb 2022 06:50 PM (IST)
रशिया-यूक्रेन वॉर धीरे धीरे विकराल रूप लेती नज़र आ रही है ऐसे में कई लोगों का कहना है कि ये वॉर जल्द ही खत्म हो जाएगी तो किसी का कहना है कि ये वॉर Third World War का कारण भी बन सकती है. एक तरफ अमेरिका और यूरोपियन यूनियन रशिया के खिलाफ हैं तो दूसरी तरफ कई ऐसे देश भी हैं जो रशिया का साथ दे रहे हैं लेकिन भारत अभी भी गुटनिरपेक्षता की नीति पर अड़िग है और नरेंद्र मोदी द्वारा बार बार इस बात पर ज़ोर दिया जा रहा है कि इस मसले को vladimir putin और Volodymyr Zelenskyy आपस में बातचीत कर सुलझाएं तो ऐसे में Experts से जानिए कि भारता का ये स्टैंड सही है या गलत? क्या है Russia Ukraine War का भविष्य? देखिए सीनियर जर्नलिस्ट Dibang और Indian diplomat, Deepak Vohra की ये बातचीत.