'बाहुबली'-पप्पू यादव पर क्या बोल गईं बीमा भारती?
अविनाश राय, एबीपी न्यूज़ | 17 Apr 2024 02:04 PM (IST)
पूर्वोत्तर बिहार में पूर्णिया सीट का चुनाव दिलचस्प है. और इसकी वजह ये है कि यहां महागठबंधन से प्रत्याशी बीमा भारती हैं तो एनडीए से संतोष कुशवाहा. लेकिन इनके बीच पप्पू यादव ने भी निर्दलीय ताल ठोक दी है. देखिए पूर्णिया से महागठबंधन की उम्मीदवार बीमा भारती से अविनाश राय की ये खास बातचीत, जिसमें बीमा भारती ने नीतीश कुमार का साथ छोड़ने, बाहुबली की अपनी छवि और पप्पू यादव के चुनाव लड़ने को लेकर क्या बातें की हैं.