UP Election 2022: Akhilesh Yadav की रैली में आई भारी भीड़, सवालों के जवाब में मिला रंग-बिरंगा लॉजिक
ABP News Bureau | 27 Feb 2022 01:19 PM (IST)
अपनी उम्मीदवार पल्लवी पटेल के लिए अखिलेश यादव ने सिराथु में एक जनसभा की. इस जनसभा में काफी भीड़ देखने को मिली. भीड़ में मौजूद समर्थकों से जब Uncut ने यूपी चुनाव से जुड़े मुद्दों और हार-जीत पर बात की तो उनके रंग-बिरंगे लॉजिक सुनने को मिले. समर्थकों के जवाब से #DeshKaMood भी पता चला. चुनाव में क्या चल रहा है जानने के लिए देखें Uncut के #TarunKrishna का ये #VoxPop