बक्सर में आईपीएस आनंद मिश्रा का नाम सुन क्यों भड़के बीजेपी प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी?
अविनाश राय, एबीपी न्यूज़ | 24 May 2024 05:42 PM (IST)
बिहार की बक्सर लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं मिथिलेश तिवारी. बक्सर के दो बार के सांसद अश्विनी चौबे का टिकट काटकर मिथिलेश तिवारी को टिकट दिया गया है. लेकिन असम कैडर के पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा उनके लिए चुनौती बने हुए हैं, जो खुद भी बीजेपी से टिकट चाहते थे और जब टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय ही चुनावी मैदान में उतर गए. हालांकि मिथिलेश तिवारी का दावा है कि बक्सर में उनकी जीत तय है और उन्हें अश्विनी चौबे का भी आशीर्वाद है. खुद को बाहरी बताए जाने, गोपालगंज में चुनाव हारने और काराकाट में पवन सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने पर जो दावे किए, देखिए अविनाश राय के साथ हुई ये पूरी बातचीत.