टिकरी बॉर्डर पर बैठीं औरतों को टॉयलेट की भी दिक्कत, नहाना-खाना भी हुआ मुश्किल| Uncut
एबीपी न्यूज़ | 18 Feb 2021 09:03 PM (IST)
टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन में बैठीं औरतों को टॉयलेट जाने से लेकर नहाने-खाने में भी तमाम दिक्कतें हो रही हैं. उन्होंने हमसे अपनी दिक्कतों के बारे में खुलकर बात की है और बताया कि वो हर रोज कौन-कौन सी मुसीबतें उठा रही हैं. ऐसी ही परेशानियों को कम करने के लिए आंदोलन में शामिल लोगों ने महिलाओं के लिए अलग शौचालयों का प्रबंध तो किया है, लेकिन ये सुविधा वहां मौजूद सभी औरतों के लिए काफी नहीं है. देखिए गरिमा की ग्राउंड रिपोर्ट.