टिकटॉक बैन होने के बाद अब क्या करेंगे ये टिकटॉक स्टार्स ?। ABP Uncut
ABP News Bureau | 01 Jul 2020 12:30 AM (IST)
टिकटॉक बैन हो चुका है. इससे बहुत लोग खुश हैं, लेकिन वो लोग दुखी हैं जो टिक-टॉक पर ऐक्टिव थे और वीडियो बनाते थे. इसलिए एबीपी न्यूज़ संवाददाता गरिमा सिंह ने बात की कुछ टिक टॉकर से. 10 लाख फॉलोवर्स वाले रोनी रमन ने कहा कि उन्हें इसका दुख नहीं है. तो वहीं दूसरी टिक टॉकर राधिका इससे दुखी हैं. देखिए क्या है इस फैसले के बाद टिक टॉकर की राय.