सोपोर एनकाउंटर: कैसे सी.आर.पी.एफ जवान ने तीन साल के मासूम की जान बचाई
ABP News Bureau | 02 Jul 2020 12:12 AM (IST)
कई दिनों की खामोशी के बाद उत्तरी कश्मीर में एक बार फिर सुरक्षा बलों पर militant हमला हुवा - सोपोर को बंदिपोर से जोड़ने वाली हाईवे पर गात लगा कर militants ने हमला कर दिया जिस में CRPF के एक जवान और एक आम नागरिक की मौत हो गयी - जब कि दो जवान ज़ख़्मी हुए. लेकिन हमले की एक तस्वीर ने सब को हिल्ला दिया! यह तस्वीर थी एक बच्चे की जिसने अपने नाना को सामने मरते देखा. क्या है पूरी कहानी, देखिये ए.बी.पी न्यूज़ संवाददाता आसिफ कुरैशी की इस रिपोर्ट में.