मुंबई के कल्याण फाटा से UP के लिए चले हजारों मज़दूर, घर का सामान बेचकर इकट्ठा किया किराया।ABP Uncut
ABP News Bureau | 14 May 2020 11:06 PM (IST)
उत्तर प्रदेश से महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों में पहुंचे मज़दूरों की वापसी जारी है. मुंबई के कल्याण फाटा से हजारों मज़दूर बसों के जरिए उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में भेजे जा रहे हैं. महाराष्ट्र सरकार इनके लिए स्पेशल बसों का इंतजाम कर रही है. बसें इन मजदूरों को लेकर मध्य प्रदेश के धूलिया बॉर्डर तक लेकर जा रही है. इन मज़दूरों में कई ऐसे हैं, जिन्हें किराए के लिए घर का सामान बेचना पड़ा है. कई ऐसे हैं, जिनका मकान मालिक पैसे मांग रहा था, तो वो ज़रूरी सामान लेकर घर छोड़कर निकल गए. वीडियो में देखिए इन मज़दूरों की कहानियां, जो बेहद मुश्किल हालात में अपने घर जाने की कोशिश कर रहे हैं.