Big Boss 14 में Radhe Maa से Hindu धर्म को कितना खतरा, Salman Khan पर क्या बोले लोग
ABP News Bureau | 07 Oct 2020 09:16 PM (IST)
बिग बॉस 14 में सबसे ज्यादा सुर्खियों में राधे मां बनी हुई हैं. हालांकि राधे मां बतौर कंटेस्टेंट इस घर में नहीं दिखाई दे रही है लेकिन फिर फैंस के बीच राधे मां की चर्चा सबसे ज्यादा है. आज प्रसारित होने वाले एपिसोड में हम राधे मां को बीबी हाउस में प्रवेश करते हुए, प्रतियोगियों से मिलने और बातचीत करते हुए देखेंगे. राधे मां बिग बॉस के घर में प्रवेश करती हैं और सभी प्रतियोगी उनका स्वागत करते हैं. वह फिर एक सिंहासन पर बैठती है और प्रतियोगियों को कहती है, 'जिस बच्चे के ऊपर मां खुश होती है, वो बच्चा बुलंदियों को छूता है.'