दिल्ली के RK Puram पुलिस स्टेशन में खुली SSC-UPSC Aspirants के लिए फ्री लाइब्रेरी
एबीपी न्यूज़ | 09 Mar 2021 07:57 PM (IST)
दक्षिणी दिल्ली के आरके पुरम थाने में दिल्ली पुलिस ने हाईटेक लाइब्रेरी खोली है. लाइब्रेरी का मकसद एसएससी और यूपीएससी की तैयारी करने वालों के लिए मुफ्त में किताबें उपलब्ध करवाना है. लाइब्रेरी को दिल्ली पुलिस की ओर से ही चलाया जा रहा है. इसमें परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित किताबें और पत्रिकाएं रखी गई हैं. इस लाइब्रेरी में हर रोज़ 50 से 60 छात्र आ रहे हैं. देखिए गरिमा की ये ग्राउंड रिपोर्ट.