Hathras Case: क्यों डरती है लड़कियां? गैंगरेप केस में क्या बड़ी गलती कर गए CM योगी| DESH KA MOOD
एबीपी न्यूज़ | 05 Oct 2020 09:39 AM (IST)
हाथरस केस में CM योगी आदित्यनाथ और UP पुलिस लगातार गलतियां करती जा रही है. इसे जानबूझकर कुल्हाड़ी पर पैर मारना कहते हैं. पहले तो रात के अंधेरे में पीड़िता का अंतिम संस्कार और उसके बाद विपक्ष-मीडिया सबको पीड़िता के परिवार से मिलने के लिए रोकना. ऐसे लगता है कि कुछ छिपाया जा रहा है. वहीं 2012 में जब निर्भया केस हुआ था तो इसी बीजेपी ने कांग्रेस सरकार की नाक में इतना दम कर दिया था कि पीड़िता को इलाज के लिए सिंगापुर भेजने पर सरकार मज़बूर हो गई थी. हालांकि वो बच नहीं पाई, लेकिन जब उसकी डेडबॉडी आई, तो उसे लेने एयरपोर्ट पर खुद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मौजूद थे. लेकिन अब यही बीजेपी चाहे केंद्र में हो या राज्य में, इस मामले पर चुप्पी साधे बैठी है. जहाँ पर एक तरफ अब report पर सवाल उठ रहे हैं तो दूसरी तरफ लड़कियां शाम को 5 बजे के बाद घर से बाहर निकलने से डरती हैं. गाँव में अब भी लड़कियां पढ़ाई कर के आगे तो बढ़ रही हैं मगर कहीं न कहीं rape के लिए उन्हीं के घरके लड़के, लड़कियों को आज भी rape जैसी घटनाओं के लिए ज़िम्मेदार समझते हैं. देखिये इस रिपोर्ट में.