Wrestlers Protest : Jantar Mantar पर धरना प्रदर्शन कैसे कवर करता है Media | Uncut
भूपिंदर सोनी | 05 May 2023 09:36 PM (IST)
Delhi के Jantar Mantar पर अक्सर Protests होते रहते हैं जिनके चलते Jantar Mantar की खबर News Channels से लेकर Degital Media Channels पर छाई रहती है ऐसी ही एक खबर फिलहाल Wrestlers Protest की जंतर मंतर से आ रही है जहां BJP Leader और WFI Chief Brij Bhushan के खिलाफ Bajrang Punia, Vinesh Phogat और Sakshi Malik जैसे खिलाड़ियों ने मोर्चा खोल रखा है. Brij Bhushan पर इल्जाम काफी संगीन है जिन्हें कवर करने Team Uncut भी Protest Site Jantar Mantar पर पहुंची लेकिन यहां पहुंचकर हमने देखा कि क्यों न आपको बताया जाए कि Media आखिर Protest कवर कैसे करता है. क्योंकि फिलहाल जंतर मंतर पर पूरा Peepli Live जैसा माहौल बना हुआ है. तो Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की नज़र से पर्दे के पीछे की पूरी कहानी.