क्या बेटे के बल पर जीत पाएंगे मुख़्तार अंसारी?
ABP Live | 28 Feb 2022 08:24 PM (IST)
Uttar Pradesh Assembly Election 2022: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने समाजवादी पार्टी गठबंधन के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रत्याशी के के तौर पर मऊ सदर विधानसभा सीट से सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. Mukhtar Ansari Vs Brijesh Singh में एक दूसरे के जानी दुश्मन माने जाते हैं यूपी के ये दोनों विधायक, जेल के अंदर से ही जीते हैं चुनाव। मुख्तार अंसारी और बृजेश सिंह की दुश्मनी और गैंगवार के किस्से पूर्वांचल में काफी चर्चित हैं. ऐसे में मऊ की जनता किसके साथ और किसके खिलाफ? क्या बदल दिया जाएगा मऊ का चुनावी इतिहास?