नया गाँव के लोगों के लिए सुविधाओं के नाम पर निल बटा सन्नाटा! |Uncut
ABP Live | 15 Feb 2022 08:27 PM (IST)
नयागांव जिसे नवा गाँव भी कहते हैं, पंजाब के मोहाली ज़िले (साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर ज़िले) की खरड़ तहसील में स्थित एक नगर है. ये चण्डीगढ़ का एक उपनगर है. चंडीगढ़ से सटे इसी नयागांव में अवैध निर्माण थम नहीं रहा है. इमारतों को सरकारी जमीन पर बिल्डर द्वारा लोगों को बेचा जा रहा है. ऐसे में हमारे संवाददाता भूपिंदर सोनी ने मौके का जायजा लिया। यहां के लोगों की शिकायत प्रशासन से किन मुद्दों को लेकर है, और पंजाब के बदलते चेहरे के पीछे क्या ऐसे इलाके विकास की ओर बढ़ रहे हैं?