मर्दों की Condom से दूरी क्या है मजबूरी, क्यों 10 में से 1 ही मर्द करते कंडोम का इस्तेमाल?
Swarna | 08 Oct 2022 01:13 PM (IST)
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (#NationalFamilyHealthSurvey) की एक रिपोर्ट सामने आई है. जिसके अनुसार भारत में आज भी 10 पुरुषों में से एक पुरुष ही कंडोम का इस्तेमाल करते हैं. जबकि 10 में से करीब चार महिलाएं गर्भधारण (#pregnancy) से बचने के लिए नसबंदी या अलग तरीकों का सहारा लेती हैं. इस को लेकर लोगों की क्या राय है ये जानने के लिए देखिए #DeshkaMood का ये रिपोर्ट.