Delhi में Flyover के नीचे बने स्कूल पर क्यों चला Bulldozer ?
Swarna | 15 Jan 2023 09:28 PM (IST)
Covid-19 के बाद दिल्ली के मयूर विहार इलाके में फ्लाईओवर के नीचे एक स्कूल बना था. जो स्कूल किसी गवर्नमेंट या प्राइवेट स्कूल में दर्ज नहीं था.उसमें करीब 200 गरीब बच्चे पढ़ने के लिए जाया करते थे. 11 जनवरी को उस स्कूल को बुलडोज़र ने ढहा दिया. क्या है पूरा मामला जानने के लिए देखिये uncut पर swarna की ये रिपोर्ट.