Gujarat में BJP के पहले CM Keshubhai Patel की सरकार BJP MP Shankersinh Vaghela ने क्यों गिरा दी थी?
अविनाश राय | 27 Nov 2022 07:16 PM (IST)
गुजरात चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. ये गुजरात का पहला चुनाव है, जिसमें गुजरात में बापू के नाम से मशहूर राजनीतिज्ञ और पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह बाघेला चुनाव से थोड़ा दूर है. लेकिन उन्होंने गुजरात की राजनीति पर खुलकर बात की है. इस बातचीत के दौरान शंकर सिंह बाघेला ने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने गुजरात में बीजेपी की पहली सरकार गिरा दी थी और क्यों उन्होंने केशुभाई पटेल को हटाने के साथ ही नरेंद्र मोदी को भी गुजरात से बाहर भेजने की शर्त रखी थी. देखिए शंकर सिंह बाघेला से अविनाश राय की बातचीत के अंश. पूरा इंटरव्यू जल्द ही.