भारत के अफगान शरणार्थियों क्यों जाना चाहते हैं कनाडा ? | Uncut
ABP News Bureau | 19 Aug 2021 07:11 PM (IST)
भारत में रहने वाले लगभग 20-25 अफगान नागरिक मंगलवार को प्रवास की उम्मीद में दिल्ली में कनाडा के दूतावास पहुंचे। ये कनाडा सरकार की घोषणा के बाद आया है कि वह 20,000 तक अफगान शरणार्थियों को ले जाएगी। मगर अफगानिस्तान से जो लोग निकलना चाहते हैं, सुरक्षा के लिए सबसे पहले वीजा दिया जाएगा तो ऐसे में यहां के शरणार्थियों के लिए दूसरे देश में जाना क्यों जरूरी हो गया है? इस वीडियो में देखिये क्या कहा इन महिलाओं ने.