कर्ज में डूबे किसान क्यों हुए आत्महत्या करने पर मजबूर!| Uncut
ABP News Bureau | 12 Oct 2021 08:18 PM (IST)
देखिए कैसे खेती की लागत पर कम रिटर्न, एक फसल से अगली फसल तक काफी देरी के कारण किसानों को नुकसान होता है. कटी हुई फसल को कम दरों पर बेचने से उन्हें आय के लिए समझौता करना पड़ता है. उत्तर प्रदेश के किसानों की दिक्कतों की वजह से आज वो कर्ज़े में हैं. NCRB डाटा के मुताबिक 2019 में 10,281 किसानों की मौत आत्महत्याओं से हुई है. इस वीडियो में देखिए लखीमपुर के गांव टिकुनिया में इस मंडी की क्या हालत है.