Nehru की Allama Iqbal-Jinnah-Sardar Patel से India-Pak-China पर क्या बात हुई? Shyama Prasad Mukherji
अविनाश राय | 19 Dec 2022 08:19 PM (IST)
देश के पहले प्रधानमंत्री रहे पंडित जवाहर लाल नेहरू पर एक किताब आई है, जिसका नाम है 'नेहरू: भारत को परिभाषित करने वाले संवाद'. इस किताब को लिखा है त्रिपुरदमन सिंह और अदील हुसैन ने. किताब को छापा है हॉर्पर कॉलिन्स ने. इस किताब में पंडित नेहरू की अल्लामा इकबाल से हुआ पत्र व्यवहार, पंडित नेहरू और सरदार पटेल के बीच हुआ पत्र व्यवहार, पंडित नेहरू और मोहम्मद अली जिन्ना के बीच हुआ पत्र व्यवहार और पहले संविधान संशोधन के दौरान नेहरू और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बीच हुई बातचीत शामिल है. इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं किताब के लेखक त्रिपुरदमन सिंह, जिनसे बात की है अविनाश राय ने.